तेजस मार्क-2 लड़ाकू जैट का निमार्ण कौनसा संगठन करता है ?

तेजस मार्क-2 लड़ाकू जैट का निमार्ण कौनसा संगठन करता है ?
(अ) डीआरडीओ
(ब) बीईएल
(स) एचएएल
(द)  बीडीएल
Answer:

इसका सही जबाब है। (स) एचएएल

Note
सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (सीसीएस) ने तेजस मार्क-2 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इसने तेजस की डिजाइनिंग और विकास के लिए 6,500 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं मार्क-2 फाइटर जेट. इसका निर्माण हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा किया गया है (एचएएल)। स्वदेशी तेजस हल्के लड़ाकू विमान का उन्नत संस्करण (एलसीए) अपनी उड़ान और लड़ाई में अतिरिक्त सुविधाओं की एक श्रृंखला पेश करेगा क्षमताएं। तेजस 2.0 अधिक शक्तिशाली इंजन से लैस होगा और स्वदेशी रूप से विकसित सक्रिय इलेक्ट्रॉनिक स्कैन्ड ऐरे (एईएसए) रडार।

प्रतिवर्ष किस तारीख को 'वीर बाल दिवस' मनाया जाता है?
(अ). 25 दिसम्बर
(ब). 26 दिसम्बर
(स). 28 दिसम्बर
(द). 30 दिसम्बर
Answer:

इसका सही उत्तर है। (ब) 26 दिसम्बर

Note*

हाल ही में किस राज्य सरकार ने जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से 66 सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने का फैसला किया है?
(अ). पंजाब
(ब). गुजरात
(स). मध्यप्रदेश
(द). असम
Answer:

इसका सही उत्तर है। (अ) पंजाब

Note*

निम्नलिखित में से किसके जयंती के अवसर पर सुशासन दिवस मनाया जाता है?
(अ). अटल बिहारी वाजपेयी
(ब). डॉ भीमराव अम्बेडकर
(स). चौधरी चरण सिंह
(द). डॉ राजेन्द्र प्रसाद
Answer:

इसका सही उत्तर है। (अ) अटल बिहारी वाजपेयी

Note*

निम्नलिखित में से किस राज्य में जैसलमेर के पत्थरों से बना देश का पहला डिजिटल म्यूजियम खुला है?
(अ). मध्य प्रदेश
(ब). राजस्थान
(स). महाराष्ट्र
(द). झारखण्ड
Answer:

इसका सही उत्तर है। (स) महाराष्ट्र

Note*

हाल ही में केंद्र सरकार ने ‘15वें वित्त आयोग अनुदान’ के तहत उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में ग्रामीण विकास के लिए कितने हजार करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की है?
(अ). एक हजार करोड़ रुपये
(ब). दो हजार करोड़ रुपये
(स). तीन हजार करोड़ रुपये
(द). चार हजार करोड़ रुपये ड
Answer:

इसका सही उत्तर है। (ब) दो हजार करोड़ रुपये

Note*

निम्नलिखित में से कहां एयरो इंडिया 2025 का आयोजन किया जाएगा?
(अ). केरल
(ब). कर्नाटक
(स). आंध्र प्रदेश
(द). महाराष्ट्र
Answer:

इसका सही उत्तर है। (ब) कर्नाटक

Note*

Previous Post Next Post